Current affairs nov.dec2015

Current affairs
1. इंदौर के सिरपुर तालाब को किस सर्टिफिकेट से सम्मनित किया गया है? – इंपोरर्टेंट बर्ड एरिया
2. जोकोविच ने 22 नवंबर, 2015 को एटीपी वर्ल्ड टूर खिताब किस खिलाड़ी को हरा कर जीता? – रोजर फेडरर को
3. नवम्बर 2015 में जर्मनी में यूक्रेन के व्लादिमीर क्लिट्सच्को को हराकर कौन ब्रिटिश मुक्केबाज हैवीवेट मुक्केबाजी का नया विश्व चैम्पियन बना है? – टायसन फरी (Tyson Fury)
4. यू-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप किस देश ने जीता? – नाईजीरिया ने
5. तुर्कमेनिस्तान में किस अन्तर्राष्ट्रीय प्राकृतिक गैस पाइप लाइन का शिलान्यास 13 दिसम्बर, 2015 को किया गया? – तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-इंडिया (TAPI) पाइप लाइन प्रोजेक्ट
6. कुवैत में आयोजित 13वीं एशियाई चैपीयनशिप किसने जीती? – हिना सिद्धू
7. मलेशिया में नवम्बर 2015 में आयोजित पुरुषों का जूनियर एशिया हॉकी कप पाकिस्तान को हराकर किस देश की टीम ने जीता? – भारत
8. पंकज आडवाणी ने किस खिलाड़ी को हराकर 15वां विश्व स्नूकर चैंपियनशिप जीता? – चीन के झुआ शिंतोंग को
9. हाल ही में किस देश ने महिलाओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया? – स्विटजरलैंड ने
10. भारत में सातवें वेतन आयोग, जिसने अपनी रिपोर्ट नवम्बर 2015 में वित्त मंत्री को सौंपी है, के अध्यक्ष कौन हैं? – जस्टिस ए. के. माथुर
11. यूनिसेफ ने जलवायु परिवर्तन की रिपोर्ट हाल ही में जारी की, उस रिपोर्ट को क्या नाम दिया गया है? – अनलेस वी एक्ट नाउ
12. आंग सन सू की की पार्टी का नाम है? – नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी
13. जी-20 राष्ट्रों के शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में कब प्रस्तावित है? – वर्ष 2018
14. चीन-नेपाल के मध्य 28 अक्टूबर, 2015 को किन मुद्दों पर हस्ताक्षर किए गए? – ईंधन की उपलब्धता पर
15. लंदन में 20 नवंबर को आयोजित समारोह में किस खिलाड़ी को 'फुटबॉल ऑफ द ईयर' चुना गया? – दिल्ली की अदिति चौहान
16. ब्रिटेन में किस भारतीय मूल की महिला को सर्किट न्यायाधीश के रूप में चुना गया है? – कल्याणी कौल
17. डब्ल्यू.एच.ओ. की संस्था ने किस अफ्रीकी देश को इबोला बीमारी से मुक्त करार दिया है? – सियारा लियोन
18. फॉर्मूला-1 रेसों में वर्ष 2015 में मर्सिडीज टीम के कौन ब्रिटिश चालक शिखर पर रहे? – लुइस हैमिल्टन
19. भारत का नया प्रधान न्यायाधीश किसे नियुक्त किया जाता है? – तीरथ सिंह (टीएस) ठाकुर
20. भारतीय रिजर्व बैंक के आँकड़ों के अनुसार मार्च 2015 के अंत में भारत पर कुल विदेशी ऋण लगभग था – 475.8 अरब डॉलर
21. केंद्र सरकार ने 9 नवंबर, 2015 को एशियाई बैंक के साथ किस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया? – ग्रामीण संपर्क निवेश कार्यक्रम पर
22. नवम्बर 2015 में टोकियो में सम्पन्न मिस इंटरनेशनल 2015 प्रतियोगिता की विजेता कौन है? – एडिमार मार्टिनेज (वेनेजुएला)
23. भारत ने 9 नंवबर, 2015 को किस मिसाइल का परीक्षण करने में सफलता हासिल की? – अग्नि-4
24. भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 5 नवंबर, 2015 को किस योजना का प्रारम्भ किया? – इंप्रिट इंडिया का
25. शान्ति, निशस्त्रीकरण एवं विकास के लिए इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार-2015 किसे मिला है? – शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त कार्यालय (UNHCR)
26. चीन ने अपनी एक बच्चे की नीती को खत्म करने की घोषणा कब की? – 29 अक्टूबर, 2015 को
27. न्यायमूर्ति सैयद रफत आलम को किस संस्था का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है? – उत्तर प्रदेश मानवाधिकार आयोग का
28. आईआरबी के गवर्नर रघुराम राजन को किस अंतरराष्ट्रीय संस्था का वाइस चैयरमैन बनाया गया है? – बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस)
29. डेंगू (Dengue) की बीमारी की रोकथाम के लिए फ्रांस की सनोफी पास्चर (Sanofi Pasteur) कम्पनी द्वारा कौनसी वैक्सीन विकसित की गई है? – डेंगवैक्सिया (Dengvaxia)
30. चीन के किस रोबोट ने 134 किमी चलकर 1 नवंबर, 2015 को अपना नाम गिनीज बुक में नाम दर्ज कराया? – शिंगजी न.-1
31. उच्चतम न्यायालय के किस न्यायाधीश ने 3 दिसम्बर, 2015 को मुख्य न्यायाधीश का पद सँभाला? – न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर
32. राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की थीम क्या थी? – एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र
33. विश्व का सबसे तेज कंप्यूटर होने का खिताब किस कंप्यूटर को मिला है? – तियान्हे-2 को
34. 8 अप्रैल, 2015 को शुभारम्भ की गई मुद्रा (Micro Units Development and Refinance Agency–MUDRA) बैंक की स्थापना का स्वरूप है– सूक्ष्म साख के क्षेत्र में एक विनियामक विकास संस्था के रूप में
35. इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं के लिए वाई फाई की अगली पीढ़ी किस तकनीक को कहा जा रहा है– लाई फाई
36. तंजानिया में 5 नवंबर, 2015 को पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ग्रहण की? – सामिया सुलुहू हसन
37. अमरीका की पत्रिका टाइम (Time) ने किसे 'पर्सन ऑफ द ईयर 2015' दिसम्बर 2015 में घोषित किया है? – एंजेला मर्केल (जर्मन चान्सलर)
38. किस मराठी अभिनेता को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के लिए चुना गया है? – प्रशांत दामले
39. 'पेटा' का दयालू खिलाड़ी पुरस्कार किस क्रिकेटर को प्रदान किया गया? – मुरली कॉर्तिक
40. 13 नवम्बर, 2015 को रेपो दर और रिवर्स रेपो दर कितने प्रतिशत थी? – रेपो दर 6.75 प्रतिशत और रिवर्स रेपो दर 5.75 प्रतिशत

Comments

Popular posts from this blog

Aaj ka gyaan Railway information.

हरीयाणा का इतिहास।।। (the past of haryana)

SEARCH ITEMS