Posts

Showing posts from March 2, 2016

UP-PSC PAPER.2014

उ.प्र.पी.सी.एस. (प्रारंभिक) परीक्षा-2014 (3 अगस्त, 2014 को संपन्न) सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न-पत्र -- Series-C 1. सम्प्रेषण के संबंध में ‘संदर्भ’ किसे कहते हैं? (a) प्रभावी बातचीत (b) वार्तालाप के लिए भौतिक एवं मनोवैज्ञानिक वातावरण (c) संदेश ग्रहण में बाधा (d) संदेश के प्रति मौखिक एवं अवाचिक प्रतिक्रियाएं उत्तर-(b) सम्प्रेषण के संबंध में ‘संदर्भ’ (context), वार्तालाप के लिए भौतिक, मनोवैज्ञानिक, सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक वातावरण को कहते हैं। 2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः कथन (A): अन्तरवैयक्तिक व्यवहार अधिकांशतः आन्तरिक आवश्यकताओं द्वारा प्रेरित होते हैं। कारण (R) : लोग एक दूसरे से भी व्यवहार आगे बढ़ाते हैं। नीचे दिए कूटों के अनुसार उत्तर दीजिएः (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण करता है। (b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं करता है। (c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है। (d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है। उत्तर-(b) कथन (A) और कारण (R) दोनों ही सत्य हैं किंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है। 3. निम्नलिखित में

SEARCH ITEMS