Posts

Showing posts from June 18, 2016

GK (Necessary) PART-17

  भारत की राष्ट्रीय आय ** ------------------- 1. भारत में सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आया वाला राज्य है ►- गोवा । 2. राज्य स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी करने वाला भारत का पहला राज्य है ►-मध्यप्रदेश (1995 ई.) । 3. भारत में ऊर्जा के प्रमुख स्त्रोत हैं ►- कोयला, बिजली तथा पेट्रोलियम । 4. भारत में ऊर्जा की खपत में कोयले की भागीदारी है ►- 67 प्रतिशत । 5. भारत में सबसे अधिक 70 फीसदी बिजली उत्पादन होता है ►- ताप द्वारा । 6. भारत में पेट्रोलियम घरेलू उत्पादन की मांग का पूर्ति करता है ►- करीब 33 प्रतिशत । 7.भारत में सीमेंट उत्पादन में प्रथम स्थान है ►- राजस्थान का । 8. भारत में घरेलू उपभोक्ता व्यय के संबंध में सर्वेक्षण करता है ►- राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) 9. भारतीय पर्यटन विकास निगम की स्थापना की गई थी ►- 1966 ई. में । 10. भारत की राष्ट्रीय आय में कृषि का योगदान है ►- करीब 22 प्रतिशत । 11. भारत में राष्ट्रीय आय का अनुमान लगाता है ►- केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) । 12. भारत में सबसे अधिक व्यावसायिक शिक्षण संस्थान हैं ►- चेन्नई (तमिलनाडु) में । 13. In

Computer Chapter- 2

कम्पूटर सामान्य ज्ञान ******** _____________________ 1. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किस में की जाती है। Ans : मेगाहटर्ज 2. वर्ड में इंसर्शन पाइंट क्या निर्दिष्ट करता है? Ans : जहाँ टेक्स्ट एंटर किया जाएगा 3. देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस– Ans : कैश 4. प्रयोक्ता द्वारा सेव किए गए पुन: प्रयोग योग्य कमांडों या स्टेप्स के सेट को क्या कहते हैं– Ans : मैक्रो 5. मोशन पिक्टर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है? Ans : वीडियो एडिटिंग 6. यदि आप वर्ड में ‘receive’ के बजाए ‘reieve’ टाइप करेंगे तो इसे कौन अपने आप बदल देगा। Ans : ऑटोकरेक्ट 7. कौन–सा लाइसेंस लोगों के समूह को विनिर्दिष्ट करता है जो सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं? Ans : मल्टीपल यूजर लाइसेंस 8. बहुत से PCs, वर्क स्टेशन्स और अन्य कम्प्यूटरों के लिए डाटा और प्रोग्राम्स के कलेक्शन होल्ड करने वाला सेन्ट्रल कम्प्यूटर कहलाता है– Ans : सर्वर 9. निम्न में से कौन गणना वाले अंकों या शब्दों को दिखाता है जो जिन मूल्यों पर यह निर्भर होता है, उ

SEARCH ITEMS