Posts

Showing posts from March 21, 2017

Magnetism -

Image
*चुम्बकत्व (Magnetism) - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न * 1. एक स्वतंत्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदैव ठहरता है– [RRB] (A) पूर्व-उत्तर दिशा में (B) उत्तर-पश्चिम दिशा में (C) उत्तर-दक्षिण दिशा में (D) दक्षिण-पश्चिम दिशा में (Ans : C) 2. एक स्थिर चुम्बक हमेशा दर्शाती है– [RRB] (A) उत्तर-उत्तर तथा दक्षिण-दक्षिण (B) उत्तर-दक्षिण तथा दक्षिण-उत्तर (C) पूर्व-पूर्व तथा पश्चिम-पश्चिम (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : A) 3. स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं– [MPPSC] (A) इस्पात के (B) नर्म लोहे के (C) ताँबे के (D) ऐलुमिनियम के (Ans : A) 4. विषुवत् रेखा पर नति कोण का मान होता है? [BPSC] (A) 0° (B) 90° (C) 180° (D) 45° (Ans : A) 5. यदि किसी चुम्बक का तीसरा ध्रुव हो, तो तीसरा ध्रुव कहलाता है– [SSC] (A) दोषपूर्ण ध्रुव (B) परिणामी ध्रुव (C) अतिरिक्त ध्रुव (D) यादृच्छिक ध्रुव (Ans : B) 6. चुम्बकीय क्षेत्र में गतिमान निम्नलिखित में से कौन विक्षेपित नहीं हो सकता है? [SSC] (A) प्रोटॉन (B) कैथोड किरणें (C) अल्फा कण (D) न्यूट्रॉन (Ans : D) 7. लौह चुम्बकीय पदार्थों के भीतर परमाणुओं की असंख्य अति सूक्...

SEARCH ITEMS