Posts

Showing posts from June, 2017

Top-50 GK expected Questions for HSSC upcoming exam.

1. ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे? – भानु अथैया 2. रिजर्व बैंक ने देश में अपना उप-कार्यालय कहां खोला है। – इंफाल में 3. भारत, जी-20 देशों के सम्मेलन की मेजबानी किस वर्ष करेगा? – वर्ष 2018 में 4. 'गोल्डन पेन ऑफ फ्रीडम' पुरस्कार किससे सम्बन्धित है? – पत्रकारिता 5. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन (NSSO) की स्थापना कब की गई थी? – 1950 में 6. राज्य भविष्य निधि के अंतर्गत सरकार, जो मुद्रा पाती है, उसको कहां जमा किया जाता है? – सार्वजनिक लेखा निधि में 7. किस वर्ष चौदह भारतीय बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था? – 1969 8. पूर्व और पश्चिम जर्मनी के पुन: एकीकरण की कौन-सी वर्षगाँठ 3 अक्टूबर, 2015 को मनाई गई? – 25वीं 9. संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था? – कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर 10. वर्ष 2015 का साहित्य का नोबल पुरस्कार किसको देने की घोषणा की गई है? – बेलारूस की लेखिका स्वेतलाना एलेक्सिएविच को 11. फिलीपीन्स का कौनसा ज्वालामुखी लगभग छ: शताब्दियों तक सुप्त रहने के बाद फट पड़ा था? – माउण्ट पिनेटूबो 12. वैट का पूर्ण रूप क्या है? – वैल्यू एडेड टैक्

Current affairs Top 50

*टॉप - 50 करेंट अफेयर्स प्रश्न* 1. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारम्भ हुई Ans *1 मई 2016* 2. स्टैंड अप इंडिया को मंजूरी दी गयी Ans *6 जनवरी 2016* 3. प्रोजेक्ट सलामती शुरू किया Ans *हरियाणा* 4. किसने जलभृत मानचित्रण प्रारम्भ किया Ans *हरियाणा* 5. स्टार्ट अप इंडिया को लांच किया गया Ans *16 जनवरी* 6. वैश्विक युवा विकास सूचकांक में भारत का स्थान है Ans *133* 7. वैश्विक नवाचार सूचकांक में भारत का स्थान 66 है प्रथम स्थान पर कौन सा देश है Ans *स्विट्ज़रलैंड* 8. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को मंजूरी दी गयी Ans *13 जनवरी 2016* 9. वैश्विक भुखमरी सूचकांक में भारत का स्थान है Ans *97* 10. असेम शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ Ans *उलंबटोर* 11. सितंबर ऑक्टूबर माह में पूर्वी दक्षिण अमरीका किस तूफ़ान से प्रभावित हुआ Ans *मैथ्यू* 12. खुले में शौच से मुक्त हुए राज्य हैं Ans *गुजरात, आंध्रप्रदेश* 13. महिला उद्यमिता पार्क खोला गया Ans *उत्तरखण्ड* 14. वर्तमान में राष्ट्रीय दलों की संख्या है Ans *7* 15. सौर सुजला योजना प्रारम्भ हुई Ans *छत्तीसगढ़* 16. 500 और 1000 के नोट अमान्य घो

Current affairs Questions

CURRENT AFFAIRS FOR  ALL CURRENT EXAM 1. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा किस मोबाइल एप्प का आरंभ किया गया? a.    बेटी बचाओ एप्प b.    महिला शक्ति एप्प c.    सेल्फी विद डॉटर मोबाइल एप्प✅ d.    माय डॉटर मोबाइल एप्प 2. ब्रिटेन के चुनावों के बाद निम्नलिखित में से किसे ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद बनने का गौरव प्राप्त हुआ ? a.    प्रीत कौर गिल✅ b.    सिमरन कौर c.    प्रभजोत कौर चहल d.    मनप्रीत बंसल 3. हाल ही में किस देश के सांसदों ने ईशनिंदा कानून को निरस्त कर दिया है? a.    जर्मनी b.    डेनमार्क✅ c.    ब्रिटेन d.    अमेरिका 4. म्यांमार के रोहिन्गया मुसलमनों के खिलाफ कथित मानवाधिकार हनन मामलों की जांच का कार्य किसे सौंपा गया है ? a.    विभूति प्रसाद b.    अर्चना सिंह c.    d.    इंदिरा जयसिंह✅ 5. हाल ही में सिंगापुर आईटीएफ फ्यूचर्स टेनिस का खिताब किसने जीता है ? a.    रामकुमार रामनाथन✅ b.    अमृतपान सिंह c.    देवेशपाल सिंह d.    अजीत वाडेकर 6. हाल ही में शावूत उत्सव कहाँ पर मनाया गया ? a.    मेड्रिड b.    रियाद c.    नेब्

Hindi grammar

हिन्दी व्याकरण प्रश्नोत्तरी~सभी परीक्षाओं के लिए 1. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है? (a) लंगड़ (b) बुझक्कड़ (c) कोंकण (d) भुख्खड़ (Ans : d) 2. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है? (a) निरनुनासिक (b) छिद्रान्वेशी (c) गत्यर्थ (d) अन्तश्चेतना (Ans : b) 3. कौनसा वाक्य शुद्ध है? (a) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है (b) आपको भूमि-भवन वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी (c) यह समाचार पूरे देशभर में तुरन्त फैल गया (d) तुम्हे कल कुछ हो जाये तो में कहीं का नहीं रहूँगा (Ans : d) 4. कौनसा वाक्य शुद्ध है? (a) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था (b) राजपथ की सड़क से झाँकियाँ वापस लौट गईं (c) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला (d) उस समय रखना चलाना भी एक अनुशासन था (Ans : d) 5. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है– (a) कवयित्री (b) कवियित्री (c) कवियत्री (d) कवित्री (Ans : a) 6. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है– (a) शुश्रूषा (b) सुश्रूषा (c) सुश्रुषा (d) श्रुशूषा (Ans : b) 7. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है– (a) ईर्शा (b) र्इर्षा (c) इर्षा (d) ईर्ष्या (

Top 200 Questions

200 अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह ********************* 1. मंडल कमीशन किस प्रधान मंत्रीके कार्यकाल में लागू हुआ ? उत्तर - वी. पी मे सिंह 2. सार्स क्या है ? उत्तर - विषाणु द्वारा फैलने रोग 3. भारत में हरित क्रांति के जनक है उत्तर - एम. एस. स्वामीनाथन 4. श्वेत क्रांति का सम्बन्ध है । उत्तर - दुग्ध से 5. गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है ? उत्तर - रेलगाड़ी में लोगो को जलाये जाने के लिए 6. अंतिम मुगल शासक कौन था ? उत्तर - बहादुर शाह जफर 7. सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध किसने किया ? उत्तर - राजा राम मोहन रॉय । 8. OBC का फुल फार्म (Full Form) क्या है । उत्तर - Other Backward classes 9. SAIL क्यों प्रसिद्ध है ? उत्तर - स्टील उत्पादन के लिए । 10. डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ? उत्तर - ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके । 11. पुष्कर मेल कहाँ लगता है ? उत्तर -अजमेर (राजस्थान) 12. आजाद हिन्द फ़ौज की स्थापना कहाँ हुई थी ? उत्तर - सिंगापुर 13. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का स्थान है । उत्तर - सातवां 14. जाकिर हुसैन का सम्बन्ध है । उत्

SEARCH ITEMS