HSSC GROUP D MATHS QUESTIONS TOP 10 QUESTIONS.

 1.At present ages of a father and son are in the ratio of 7 : 3 and they will be in the ratio 2 : 1 after 10 years. What is the present age of father?
वर्तमान में एक पिता और पुत्र की आयु का अनुपात 7: 3 है और 10 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात 2: 1 होगा. पिता की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 70 years
(b) 65 years
(c) 60 years
(d) 50 years

2.John cycling at a constant speed of 10 km/hr., reaches his school in time. If he cycles at a constant speed of 15 km/hr., he reaches his school 12 minutes early. Number of km he has to cycle for his school is :
जॉन 10 किमी/घंटा की स्थिर गति से साइकिल चलाते हुए, समय पर अपने स्कूल तक पहुंचता है. यदि वह 15 किमी/घंटा की निरंतर गति से साइकिल चलाता, तो वह 12 मिनट पहले अपने स्कूल तक पहुंच जाता है. उसे अपने स्कूल तक जाने के लिए कितनी किमी तक साइकिल चालानी होती है?
(a) 4
(b) 6
(c) 9
(d) 12

 3.Two successive discounts of 10% and 20% are equivalent to a single discount of:
10% और 20% की दो क्रमागत छूट कितने की एकल डिस्काउंट के बराबर है:
(a) 30%
(b) 15%
(c) 25%
(d) 28%


4.If the perimeter of a semi-circle is 36 cm, then its area is: (use π = 22/7)
यदि एक अर्धवृत्त का परिमाप 36 सेमी है, तो इसका क्षेत्रफल कितना है: (use π = 22/7)
(a) 154 sq. cm
(b) 206 sq. cm
(c) 77 sq. cm
(d) None of these 

5. In a rhombus ___________.
एक समभुज में ___________.
(a) Diagonals are equal and perpendicular/विकर्ण बराबर और लंबवत हैं
(b) Consecutive angles are equal/तर्कसंगत कोण बराबर हैं
(c) Consecutive angles are supplementary/तर्कसंगत कोण पूरक हैं
(d) Adjacent sides are not equal/आसन्न भुजाएँ समान नहीं हैं

6. Atul scored 30% marks in an examination and failed by 40 marks where as his friend Sunil gets 42% marks which is 32 marks more than the minimum required marks for the examination. The maximum marks for the examination.
अतुल ने एक परीक्षा में 30% अंक प्राप्त किये और 40 अंक से असफल रहा, जहां उसके दोस्त सुनील को 42% अंक प्राप्त हुए, जो परीक्षा के लिए न्यूनतम आवश्यक अंक से 32 अंक अधिक हैं. परीक्षा के लिए अधिकतम अंक हैं:
(a) 600
(b) 700
(c) 800
(d) 900

7. In an examination, 78% of the candidates passed in English, 67% passed in Mathematics and 10% failed in English and Mathematics both. Find the pass percentage of those who passed in both subjects:
एक परीक्षा में, 78% उम्मीदवार अंग्रेजी में सफल हुए, 67% गणित में सफल हुए और 10% अंग्रेजी और गणित दोनों में विफल रहे. दोनों विषयों में सफल होने वाले उम्मीदवारों का सफलता का प्रतिशत ज्ञात कीजिये: 
(a) 50%
(b) 55%
(c) 58%
(d) 57%

8.Three subjects in an examination have maximum marks per subjects in the ratio of 1 : 2 : 4 respectively. If a student obtained 40% in the first subject, 50% in the second and 60% in the third subject, then what percentage did he score overall?
एक परीक्षा में तीन विषयों में प्रति विषयों के अधिकतम अंक क्रमश: 1: 2: 4 के अनुपात में हैं. यदि किसी छात्र ने पहले विषय में 40%, दूसरे में 50% और तीसरे विषय में 60% अंक प्राप्त किये, तो उसने कुल मिलाकर कितने प्रतिशत अंक प्राप्त किये?
(a) 52.5%
(b) 67%
(c) 54.2%
(d) 56.7%
9.In my office there are 30% female employees and 30% of these earn greater than Rs. 8,000 per months and 80% of male employees earn less than Rs. 8,000 per month. What is the percentage of employees who earn more than Rs. 8,000 per month?
मेरे कार्यालय में 30% महिला कर्मचारी हैं और इनमें से 30% प्रति माह 8,000 रुपये से अधिक कमाती हैं. और 80% पुरुष कर्मचारी प्रति माह 8,000 रुपये से कम कमाते हैं. उन कर्मचारियों का प्रतिशत कितना है जो प्रति माह 8,000 रुपये से अधिक कमाते हैं?(a) 30%
(b) 23%
(c) 60%
(d) Can’t be determined

10.   A candidate answered 60% of question in which 24% are right. How much percentage he should answer rest questions right so that he may pass in the examination when minimum passing percentage of the examination is 30%.
एक उम्मीदवार ने 60% प्रश्नों के उत्तर दिए जिसमें से 24% सही हैं. उसे शेष प्रश्नों के कितने प्रतिशत उत्तर देने चाहिए ताकि वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो सके जब परीक्षा का न्यूनतम उत्तीर्ण प्रतिशत 30% हो.
(a) 35%
(b) 41%
(c) 39%
(d) 44%


ANSWER VIDEO WILL UPLOAD ON EDU PARK YOUTUBE CHANNEL.

PLEASE GO THIER AND SUBSCRIBE AND PRESS BELL ICON IF YOU WANT SOLUTION VIDEO.
THANKS.

Comments

Popular posts from this blog

Aaj ka gyaan Railway information.

HSSC PTI PAPER SUNDAY 23 AUGUST PDF

SEARCH ITEMS