Computer Chapter- 2

कम्पूटर सामान्य ज्ञान ********
_____________________
1. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किस में की जाती है।
Ans : मेगाहटर्ज
2. वर्ड में इंसर्शन पाइंट क्या निर्दिष्ट करता है?
Ans : जहाँ टेक्स्ट एंटर किया जाएगा
3. देरी से बचने के लिए अगले डाटा या इंस्ट्रक्शन को प्रोसेस करने के लिए स्टोरेज स्पेस–
Ans : कैश
4. प्रयोक्ता द्वारा सेव किए गए पुन: प्रयोग योग्य कमांडों या स्टेप्स के सेट को क्या कहते हैं–
Ans : मैक्रो
5. मोशन पिक्टर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है?
Ans : वीडियो एडिटिंग
6. यदि आप वर्ड में ‘receive’ के बजाए ‘reieve’ टाइप करेंगे तो इसे कौन अपने आप बदल देगा।
Ans : ऑटोकरेक्ट
7. कौन–सा लाइसेंस लोगों के समूह को विनिर्दिष्ट करता है जो सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर सकते हैं?
Ans : मल्टीपल यूजर लाइसेंस
8. बहुत से PCs, वर्क स्टेशन्स और अन्य कम्प्यूटरों के लिए डाटा और प्रोग्राम्स के कलेक्शन होल्ड करने वाला सेन्ट्रल कम्प्यूटर कहलाता है–
Ans : सर्वर
9. निम्न में से कौन गणना वाले अंकों या शब्दों को दिखाता है जो जिन मूल्यों पर यह निर्भर होता है, उनके बदलने पर बदल जाता है?
Ans : फील्डस
10. डाटा स्टोर करने और परिकलन के लिए कम्प्यूटर किस तरह के नम्बर सिस्टम का उपयोग करते हैं–
Ans : बाइनरी
11. डिस्क कन्टेन्ट जो मैन्युफेक्चर के समय रिकॉर्ड किया जाता है और जिसे यूजर द्वारा चेन्ज या इरेज नहीं किया जा सकता है, वह .कहलाता है।
Ans : रीड–ओन्ली
12. किसी व्यक्ति द्वारा की गई ऐसी कोशिश जिससे वह अपनी गलत पहचान बताकर आपसे गोपनीय सूचना प्राप्त कर ले। कहलाती हैं–
Ans : फिशिंग ट्रिप्स
13. वेबसाइट का मुख्य पेज कहलाता है–
Ans : होम पेज
14. मल्टीपल प्रोसेसरों द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ–साथ प्रासेसिंग है
Ans : टाइम शेयरिंग
15. कम्प्यूटर से पढे जाने वाले अलग–अलग लम्बाई–चौड़ाई की लाइनों वाले कोड का क्या कहते हैं?
Ans : बार कोड
16. कम्प्यूटर बन्द होने पर कहाँ से के कन्टेन्टस निकल सकते हैं–
Ans : मैमैरी
17. उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो अपनी विशेषज्ञता का प्रयोग गैर कानूनी ढंग से जानकारी लेने के लिए या नुकसान पहुँचाने के लिए दूसरे लोगों के कम्पयूटरों को एक्सेस करता है?
Ans : हैकर

Comments

Popular posts from this blog

Aaj ka gyaan Railway information.

हरीयाणा का इतिहास।।। (the past of haryana)

SEARCH ITEMS