Current affairs September 2016

📕 जिसे हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक का 24वां
गवर्नर नियुक्त किया गया:- उर्जित पटेल !
.
📕 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार हेतु चयनित
भारत की पहली महिला जिमनास्ट:- दीपा करमाकर !
.
📕 रियो ओलंपिक में भारत कुल दो पदकों के साथ
जिस स्थान पर रहा:- 67वें
.
📕 वह खिलाड़ी जिसे हरियाणा के ‘बेटी बचाओ,
बेटी पढ़ाओ’ अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया
गया:- साक्षी मलिक !
.
📕 वह हॉकी खिलाड़ी जिन्हें मरणोपरांत उत्तर
प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सर्वोच्च खेल
पुरस्कार हेतु चयनित किया गया:-मोहम्मद शाहिद !
.
📕 भारतीय क्रिकेट के जिस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट
का पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद के साथ
शुभारम्भ किया गया:-दलीप ट्रॉफी !
.
📕 रियो ओलंपिक2016 फुटबाल में स्वर्ण पदक
जीतने वाला देश :- ब्राजील !
.
📕 फ़ोर्ब्स द्वारा वर्ष 2016 में विश्व की सबसे
अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्री है:- जेनिफ़र
लॉरेंस !
.
📕 सत्र 2015-16 के लिए यूईएफए(UEFA)
बेस्ट प्लेयर इन यूरोप अवार्ड के विजेता घोषित
किए गए :- क्रिश्चियानो रोनाल्डो !
.
📕 सत्र 2015-16 के लिए यूईएफए(UEFA) गोल
ऑफ़ द सीजन अवार्ड के विजेता घोषित किए गए:-
लॉयनल मेसी !
📕 वह राज्य पुलिस जिसने डीएनए सूचकांक
प्रणाली की शुरुआत की:- आंध्र प्रदेश
.
📕 न्यू वर्ल्ड वेल्थ द्वारा विश्व के शीर्ष दस
धनी देशों की सुची में भारत का स्थान है:- सातवां !
.
📕 भारतीय डाक भुगतान बैंक (आईपीपीबी) के
नवनियुक्त स्वतंत्र निदेशक:- आर एस सोढ़ी !
.
📕 भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी-20
सीरीज़ जिस देश में पहली बार खेली जाएगी:-
अमेरिका !
.
📕 उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में जन्मांष्टमी
पर्व पर दही हांडी रस्म हेतु मानव पिरामिड की
अधिकतम ऊंचाई जितने फुट रखे जाने संबंधी आदेश
में कोई संशोधन करने से इंकार कर दिया है:- 20
फुट !
.
📕 वह राज्य जिसने जिले की सीमाओंमें परिवर्तन
कर 17 नए जिले बनाने की अधिसूचना जारी की:-
तेलंगाना !
.
📕 युवा मतदाता महोत्सव-2016 जिस राज्य में
आयोजित किया जायेगा:- नागालैंड !
.
📕 दक्षिण भारत के इस शहर में पहली बाल
अदालत आरंभ किया गया:- हैदराबाद !
.
📕 आजादी के 70 पूरे होने के अवसर पर प्रारंभ
‘याद करो कुर्बानी’ कार्यक्रम के तहत देश भर में
क्या आयोजित किए गए:- विद्यालयों में छात्रों ने
सामूहिक रूप से राष्ट्रगान गाया !
.
📕 वह केंद्रीय मंत्री जिसने नई दिल्ली में बच्चों को
यौन अपराधों से सुरक्षा के लिए ‘पॉक्सो ई-बॉक्स’
की शुरूआत की:-महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका
संजय गांधी !
.
📕 आनुवांशिक रूप से संशोधित सरसों के बीज,
भारत में वाणिज्यिक प्रयोग का विकास इस संस्था
के वैज्ञानिकों ने किया है:- दिल्ली विश्वविद्यालय !
.
📕 हाल ही में वह यूरोपीय देश जो तीव्र भूकंप की
चपेट में आया, जिसके चलते लगभग 250 लोग मारे
गए:- इटली !
.
📕 विश्व की पहली सेल्फ-ड्राइविंग टैक्सी सेवा को
पहली बार इस देश में शुरू किया गया: सिंगापुर !
📕 इस विदेशी डाक विभाग ने भारत के लोकप्रिय
पर्व ‘दीपावली’ पर डाक टिकट जारी करने की घोषणा
की:- अमेरिकी डाक विभाग !
.
📕 मुंबई उच्च न्यायालय ने इस दरगाह में
महिलाओं के प्रवेश से पाबंदी हटाने का फैसला
सुनाया-: हाजी अली दरगाह !
.
📕 दिव्यांग लोगों हेतु केंद्र सरकार द्वारा आरंभ की
गयी सुलभ ई-लाइब्रेरी का नाम: सुगम्य
पुस्तकालय !
.
📕 वर्ष 1979 से 1985 तथा 1985 से 1993
तक दो बार बिहार के राज्यपाल रहने वाले नेता
जिनका हाल में निधन हो गया:- ए आर किदवई !
.
📕 रियो असफलता पर एनआरएआई समीक्षा
समिति के अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया:-
अभिनव बिंद्रा
.
📕 झारखंड के इस पूर्व ओलंपियन को मेजर
ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करने
की घोषणा की:- सिलवानुस डुंगडुंग !
.
📕 फार्क विद्रोहियों और जिस देश की सरकार ने
शांति समझौता पर हस्ताक्षर किए:- कोलंबिया !
.
📕 वह श्रीलंकाई बल्लेबाज जिसने वनडे और
टी-20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की
घोषणा की:- तिलकरत्ने दिलशान !
.
📕 हाल ही में झारखंड का भाजपा अध्यक्ष जिसे
नियुक्त किया गया:- लक्ष्मण गिलुवा !
.
📕 भारत में प्रथम ब्रिक्सट फिल्म महोत्सव की
आयोजन इस शहर में होगा:- दिल्ली !
.
📕 भारत और जिस देश के बीच दोहरे कराधान से
बचने संबंधी संशोधित समझौते को मंत्रीमंडल ने
मंजूरी दे दी:- साइप्रस !
.
📕 केंद्र सरकार द्वारा इन सेवाओं की संरचना का
अध्ययन करने के लिए टास्क फ़ोर्स बनाई गयी
गयी: ग्रुप ए सेवाएं !
.
📕 ब्रिक्स देशो ने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने
के लिए जिस स्थान पर संयुक्त टॉस्क फोर्स के
गठन का निर्णय लिया है: -उदयपुर !
.
📕 दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन
(सार्क) देशों के वित्त मंत्रियों का दो दिन का
सम्मेलन जहाँ हाल ही में संपन्न हुआ:-
इस्लामाबाद !

Comments

Popular posts from this blog

Aaj ka gyaan Railway information.

हरीयाणा का इतिहास।।। (the past of haryana)

SEARCH ITEMS