ANSWER KEY!Hssc-Exam Ans.key HSSC LDC (Morning) Exam 24.06.2016 Cat.7 Advt. 3/2016

Code A B C D with Ankeys
---------------
प्रश्न-1 250 मीटर लम्बाई की एक
ट्रेन एक खम्बे को 12 सेकंड में पार करती है|
उस ट्रेन प्रति घंटा गति क्या है?
उत्तर- 75
प्रश्न-2 21 से 70 तक सभी संख्याओं का जोड़
उत्तर- 2275
प्रश्न-3 जगनिक भट्ट ने किस वीर काव्य
की रचना की?
उत्तर- आल्हा खंड
प्रश्न-4 एक गाँव में 350 लोग हिंदी, 250 लोग
अंग्रेजी और कुछ लोग दोनों भाषाए बोलते हैं| गाँव में
525 लोग हैं तो कितने लोग दोनों भाषाएँ बोलते हैं?
उत्तर- 75
प्रश्न-5 हीराकुंड बांध किस नदी पर
है
उत्तर- महानदी
प्रश्न-6 दलाल स्ट्रीट इसलिए प्रसिद्ध है-
उत्तर- मुंबई का शेयर बाज़ार
प्रश्न-7 जलियावाला बाग़ काण्ड के बाद अंग्रेजों का हरियाणा के
प्रति दृष्टिकोण कैसा था?
उत्तर- # (उस समय हरियाणा अस्तित्व में ही
नहीं था, बल्कि पंजाब का हिस्सा था)
प्रश्न-8 निम्न में से कौन सा नृत्य गुजरात से जुडा है-
उत्तर- गरबा
प्रश्न-9 यदि x+y=25 है और x-y=12 है तो x2-
y2=?
उत्तर- 300
प्रश्न-10 फिल्म नायक सुनील दत्त का सम्बन्ध
किस जिले से है?
उत्तर- यमुनानगर
प्रश्न-11 त्रिभुज ABC में ABC=90 है, AB=12cm,
AC=13cm है तो BC=?
उत्तर- 5cm
प्रश्न-12 खिलाड़ी राममेहर का सम्बन्ध किस
खेल से है?
उत्तर- कबड्डी
प्रश्न-13 हिदू पुरानों में देवों का चिकित्सक किसे माना जाता है?
उत्तर- धन्वन्तरी
प्रश्न-14 हरियाणा में असहयोग के प्रमुख नेता कौन थे?
उत्तर- लाला लाजपत राय
प्रश्न-15 आधुनिक कैलकुलेटर से पहले बने माणिक का
प्रयोग करके बने केल्क्युलेतिंग मशीन को क्या
कहते हैं?
उत्तर- एबेकस
प्रश्न-16 राजीव गाँधी खेल रत्न किसे
दिया गया ?
उत्तर- सानिया मिर्ज़ा
प्रश्न-17 दो गोलों की त्रिज्याओं का अनुपात 2:3
है | उनके आयतन का अनुपात ?
उत्तर- 8:27
प्रश्न-18 दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं
प्रद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?
उत्तर- मुरथल
प्रश्न-19 कंप्यूटर टाइपिंग में किये गए काम को मिटाने या
किसी मोड़ से बाहर आने के लिए किसे दबाते हैं?
उत्तर-एस्केप की
प्रश्न-20 राजीव गाँधी एजुकेशन
सिटी कहाँ बन रहा है?
उत्तर- कुंडली
प्रश्न-21 1857 की क्रांति में हरियाणा के किस
जिले का योगदान रहा ?
उत्तर- उपरोक्त सभी
प्रश्न-22 अमरनाथ गुफा मंदिर किस राज्य में है?
उत्तर- जम्मू और काश्मीर
प्रश्न-23 भारत का संविधान इस दिन लागु हाउ?
उत्तर- 26-1-1950
प्रश्न-24 30 जनवरी 1970 को किस घटना को
लेकर प्रदर्शन हुए ?
उत्तर- चंडीगढ़ पंजाब को देने की
घोषणा
प्रश्न-25 कौन सी वनस्पति हवा में मौजूद
नाइट्रोजन को निर्धारित करती है?
उत्तर- चावल#
प्रश्न-26 शारीरिक विकलांगों के लिए
आवासीय विद्यालय किसमें है?
उत्तर- पानीपत
प्रश्न-27 हृदय और फेफड़ों की
ध्वनी सुनने और उनका विश्लेषण करने वाले
चिकित्सा साधन को कहते हैं?
उत्तर- स्टेथेस्कोप
प्रश्न-28 गुरु जम्भेश्वर को विष्णु का अवतार कौन मानते
हैं?
उत्तर- बिश्नोई
प्रश्न-29 पक्षी विज्ञानी
पक्षी से सम्बंधित हैं उसी प्रकार
मानवविज्ञानी इससे जुड़े हैं?
उत्तर- मानवजाति
प्रश्न-30 निम्न में से कौन सा समूह से सम्बंधित
नहीं है?
उत्तर- नदी
प्रश्न-31 हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा
होती है?
उत्तर- दक्षिण पश्चिम
प्रश्न-32 जिस प्रकार डॉक्टर में D है उसी
प्रकार h इनमे है?
उत्तर- honest
प्रश्न-33 आधुनिक कंप्यूटर का पितामह किसे कहते हैं?
उत्तर-चार्ल्स बैवेज
प्रश्न-34 पैरकीट पर्यटन स्थल किस नगर में
है?
उत्तर- पिपली (कुरुक्षेत्र)
प्रश्न-35 निम्न में से कौन सी खाद्य फसल
नहीं है?
उत्तर- कपास
प्रश्न-36 निम्न में से हरियाना के मुख्यमंत्री
नहीं थे?
उत्तर- जी डी तपासे
प्रश्न-37 यदि + का मतलब x है ......................तो
(18+10X20)-8/6=?
उत्तर- 19
प्रश्न-38 पानीपत की
तीसरी लड़ाई से संबध स्थल है?
उत्तर-काला अम्ब
प्रश्न-39 ZA:YB::XC:?
उत्तर- WD
प्रश्न-40 A B C D E और F एक ही लाइन
में मार्च कर रहे हैं, उन्हें उनकी उंचाई के
अनुसार रखा गया है | सबसे ऊँचा आखिरी और
सबसे नाटा सामने है ...........सबसे नाटा कौन है?
उत्तर- B
प्रश्न-41 कमरे के तापमान में द्रव्य रूप में रहने वाला धातु
है?
उत्तर- पारा
प्रश्न-42 माटी का मोल उपन्यास के लेखक कौन
हैं?
उत्तर- जय-नारायण कौशिक
प्रश्न-43 गुडगाँव में सबसे प्राचीन उद्योगों में
किसका निर्माण हुआ?
उत्तर- कार
प्रश्न-44 बाबा रामदेव के गुरु कौन हैं?
उत्तर- आचार्य बल्देव
प्रश्न-45 बापौली किस जिले के अंतर्गत आता
है?
उत्तर- पानीपत
प्रश्न-46 ?X15=220 का 75%
उत्तर-11
प्रश्न-47 128X15/8=?
उत्तर-240
प्रश्न-48 शेष शैय्या पर लेटे विष्णु की
मूर्ती सोनीपत जिले में कहाँ से प्राप्त
हुई है ?
उत्तर-#
Q-49 Fill in the blank choosing the
appropriate alternative
We should always stick to our

Q-49 Fill in the blank choosing the
appropriate alternative
We should always stick to our decisions
otherwise the people will mock---us.
Ans. on
Q.50 Which part of the below given sentence
contains an error
Did I not/told you that/it was quite necessary
to be on time
Ans. told you that
Q.51 Past tense of 'draw' is
Ans. Drawn
Q.52 Choose the word that is most nearly the
same in meaning to DIVERSION
Ans. Deviation
Q.53 Plural of 'valley' is
Ans. valleys
Q.54 Choose the word that is most opposite
in meaning to FIXED
Ans. Undecided
प्रश्न-55 अखंड का विलोम पद है?
उत्तर- खंड
प्रश्न-56 अनुपम का पर्यायवाची शब्द है?
उत्तर-अद्वितीय
प्रश्न-57 जिसका आदि न हो उसको एक शब्द में कहते
हैं?
उत्तर- अनादी
प्रश्न-58 निम्नलिखित वाक्य में व्याकरण शुद्द शब्द है ?
उत्तर- राम अच्छा लड़का है
प्रश्न-59 जो परिचित न हो?
उत्तर- अपरिचित
प्रश्न-60 जिसकी आत्मा महान हो?
उत्तर- महात्मा
Q.61 Long Term finance is required for
Ans. Fixed assets
Q.62 Fixed capital requirement is more in
....... business?
Ans. Manufacturing
Q.63 Grading means ........ products into
different classes.
Ans. Separating
Q.64 Personnel policy deals with.
Ans. Employment of new employees
Q.65 The main advantage of functional
organisation is.
Ans. Specialisation
Q.66 Risk management is an important
function of ?
Ans. Planning
Q.67 For industrial goods.......gets maximum
weightage.
Ans. Sales promotion #
Q.68 Which of the following is the source of
short term finance ?
Ans. All of these
Q.69 The ICICI was formed in .
Ans. 1955.
Q.70 According to Foyal the terms
'Management" and "administration" are -
Ans. Same
Q.71 Heckscher-Ohlin theory explains
international trade in terms of-
Ans. Differences in factor endowment
Q.72 Imposition of tariff will lead to-
Ans. Improvement in terms of trade
Q.73 Cash book contains
Ans. All receipts and payments of cash
Q.74 Cross Elasticity of Demand between tea
and sugar is-
Ans. Negative
Q.75 Indifference curves are parallel
Ans. Sometimes#
Q.76 Which of the following functions is
known as the essence of management?
Ans. Co-ordination
Q.77 What is the first factor of Industrial
Development?
Ans. Planning
Q.78 The most promising source of saving to
finance development is
Ans.The profit of organised sector
Q.79 The book which all accounts of the firm
are maintained is known as
Ans. Journal
Q.80 Any donation received for a specific
purpose is a -
Ans. Liability
See Translation

Comments

Popular posts from this blog

Aaj ka gyaan Railway information.

हरीयाणा का इतिहास।।। (the past of haryana)

SEARCH ITEMS