History 30 question set

Www.linkpedia.tk
इतिहास प्रमुख तथ्य --
1. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति उचित समतावादी थी ।
2. हड़प्पा सभ्यता के लोग मातृदेवी तथा पशुपति की उपासना करते थे ।
3. हड़प्पा सभ्यता एक शहरी सभ्यता थी तथा घर पक्की ईंटों से बने हुए थे ।
4. सर्वप्रथम कपास की खेती हड़प्पा निवासियों ने की थी ।
5. सिंधु घाटी की खुदाई से प्राप्त अवशेषों से तत्कालीन व्यापारिक और आर्थिक विकास की धोतक मुद्राएं है ।
6. हड़प्पा सभ्यता एक कांस्य युगीन सभ्यता थी तथा लोगों का प्रमुख व्यवसाय खेती था ।
7. सिंधु घाटी सभ्यता का खोजा गया प्रथम शहर हड़प्पा था ।
8. सिक्कों का अध्ययन न्युमिसमेटिक्स, अभिलेखों का अध्ययन एपीग्राफी, समुद्र का अध्ययन ओस्यिनोग्राफी तथा जनसंख्या का अध्ययन डेमोग्राफी कहते है ।
9. अपवाह तंत्र का निर्माण सबसे पहले सिंधु घाटी के लोगों ने किया था ।
10. पैमाने की खोज लोथल से, जिससे सिद्ध होता है कि सिंधु घाटी के लोग माप-तौल से परिचित थे ।
11. टेरिकोटा द्रव्य का प्रयोग हड़प्पा सभ्यता में मुद्रा निर्माण में किया जाता था ।
12. चार्ल्स मर्सन, कनिंघम, एम. व्हीलर और पी. एस. वत्स का संबंध हड़प्पा सभ्यता के अध्ययन से है ।
13. कालीबंगा राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है ।
14. दयाराम साहनी ने हड़प्पा की खुदाई 1921 में तथा राखल दास बैनर्जी ने मोहनजोदड़ो की खुदाई 1922 में कराई । इस समय भारतीय पुरातत्वीय विभाग के प्रमुख सर जाॅन मार्शल थे ।
15. लोथल, सुत्केगडोर तथा सुरकोटड़ा हड़प्पा सभ्यता के बंदरगाह शहर थे ।
16. ऋग्वेद आंशिक रूप से ईरानी ग्रंथ जैन्द-ए-अवेस्ता से मिलता है ।
17. एशिया माइनर स्थित बोगजकोई अभिलेख आर्यों के भारत आगमन संबंधी सूचना प्रदान करता हैं ।
18. आर्यों के आगमन के प्रमुख सिद्धान्त --
मध्य एशिया - प्रो• मैक्समूलर (सर्वमान्य)
उत्तरी ध्रुव सिद्धांत - बाल गंगाधर तिलक
तिब्बत सिद्धांत - स्वामी दयानंद सरस्वती
19. आर्य खैबर दर्रे के रास्ते से भारत आए ।
20. वेद तथा उनके उपवेद तथा रचनाकार
ऋग्वेद - आयुर्वेद - धन्वंतरि
सामवेद - गांधर्ववेद - भरतमुनि
यजुर्वेद - धनुर्वेद - विश्वामित्र
अथर्ववेद - शिल्पवेद - विश्वकर्मा
21. उत्तर वैदिक काल में वेद तथा ब्राह्मण विरोधी धार्मिक अध्यापक 'श्रमण' कहलाता था ।
22. सत्यमेव जयते 'मुण्डकोनिषद' से लिया गया है जबकि 'गायत्री मंत्र' ऋग्वेद के तीसरे मंडल से लिया गया है ।
23. प्राचीनतम कर 'बलि' माना गया है जिसे भागदुध नामक अधिकारी एकत्रित करता था ।
संग्रहिता - कोषाध्यक्ष को कहते थे ।
24. सभा, समिति तथा विदथ ऋग्वैदिक लोकतांत्रिक संस्थाएं, सभा तथा समिति को प्रजापति की दो पुत्री कहा गया है ।
25. आश्रम व्यवस्था का सबसे पहले वर्णन जाबालोपनिषद् में, जीवन को चार आश्रमों में बांटा गया था ।
26. याज्ञवल्क्य - गार्गी संवाद - वृहदारण्यकोपनिषद् में,
विदेह माधव तथा राहुगण प्रसंग शतपथ ब्राह्मण में मिलता हैं ।
27. श्याम अयस - लोहा
कृष्ण अयस - तांबा
यव - जौ
गविष्टि -गाय
अमाजू - आजीवन अविवाहित लड़की
वृषज - वैध
28. ऋग्वेद में ज्ञात एकमात्र युद्ध 'दसराज्ञ युद्ध' जो सुदास तथा दस राजाओं के बीच पुरूष्णी (रावी) नदी के किनारे लड़ा गया था ।
29. लौहे का प्राचीनतम साक्ष्य अंतरजीखेड़ा मेरठ के समीप मिलें हैं ।
30. आर्यों की भाषा प्राक् संस्कृत थी

Comments

Popular posts from this blog

Aaj ka gyaan Railway information.

HSSC PTI PAPER SUNDAY 23 AUGUST PDF

SEARCH ITEMS