Test series & result

Result :-
TOP BY Rakesh Kumar Chouhan registered whatsapp no. 7876707537 he scored 10/10.

1. निम्न में से कौन-सा राज्य राज्यसभा में केवल एक प्रतिनिधि को भेजता है?
(a) पांडिचेरी
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मिजोरम
(d) उपरोक्त सभी
2. निम्न में से कौन-सा आज्ञापत्र (writs) किसी निगम या व्यक्ति को उसके सार्वजनिक कर्तव्य के निर्वाह के निर्देश के लिए न्यायालय के द्वारा जारी किया जाता है?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) अधिकार पुच्छा (Quo Warranto)
(c) परमादेश
(d) प्रत्यादेश (Prohibition)
3. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही है?
(a) भारत में ब्रिटेन की तर्ज पर विधि के शासन को अपनाया गया है
(b) भारत में सयुंक्त राज्य अमेरिका की तर्ज पर विधि के शासन को अपनाया गया है
(c) भारत में कुछ परिवर्तन के साथ ब्रिटेन की तर्ज पर विधि के शासन को अपनाया गया है
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
4. निम्न में से कौन-सी शक्ति राज्यपाल की कार्यकारी शक्ति के अंतर्गत नहीं आती है ?
(a) वह राज्य की सभी प्रमुख नियुक्तियों बनाता है
(b) वह मंत्रियों परिषद के विभिन्न सदस्यों के बीच विभागों का आवंटन करता है
(c) उसे मंत्री परिषद के द्वारा लिए गए सभी निर्णयों के बारे में सुचना रखने का अधिकार है
(d) वह राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पदच्युत कर सकते हैं l
5. विधान परिषद अधिकतम कितनी अवधि के लिए धन विधेयक को लटका सकती हैं:
(a) चौदह दिन
(b) एक माह
(c) तीन महीने
(d) उपरोक्त में से कोई भी
6. भारत में संसदीय सरकार के दृष्टि से निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) राष्ट्रपति मंत्री परिषद से बाहर रहता है
(b) कार्यपालिका और विधान पालिका एक दुसरे से बिल्कुल अलग है l
(c) प्रधान मंत्री के द्वारा नेतृत्व
(d) मंत्री परिषद का सयुंक्त उत्तरदायित्व
7. राज्यों का प्रतिनिधित्व करने के अतरिक्त राज्यसभा में :
(a) दस नामांकित सदस्य होते है
(b) 12 नामांकित सदस्य होते है
(c) पांच नामांकित सदस्य होते है
(d) कोई भी नामांकित सदस्य नहीं होता है
8. संविधान सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकारों का लक्ष्य है :
(a) एक सामान्य राष्ट्रीय संस्कृति का अधिकार
(b) देश से निरक्षरता का उन्मूलन
(c) अल्पसंख्यकों को अपनी संस्कृति के संरक्षण में मदद देना
(d) इनमे से कोई भी नहीं
9. राज्य मंत्री परिषद के निम्नलिखित में से किस कार्यकारी कार्य को गलत ढंग से सूचीबद्ध किया गया है?
(a) यह संविधान के प्रावधानों के अनुसार राज्य के प्रशासन चलाता है
(b) यह विभिन्न मंत्रालयों की नीति में आवश्यक सामंजस्य बैठता है l
(c) यह राज्य सरकार की नीति भी निर्धारित है और उसे व्यावहारिक आकार देता है
(d) यह राज्य में राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य के प्रशासन में राष्ट्रपति को सहायता देता है l
10. वह राज्य जिसमे राज्यसभा की सीटों की संख्या सबसे अधिक है:
(a) आंध्र प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) बिहार
Ans key:- 1. D 2. C 3. C 4. D 5. A 6. B 7. B 8. B 9. D 10. B

Comments

Popular posts from this blog

Aaj ka gyaan Railway information.

हरीयाणा का इतिहास।।। (the past of haryana)

SEARCH ITEMS