Science Gk knowledge
Science GK~गन्धक के अम्ल का उपयोग डिटर्जेन्ट उद्योगोँ मेँ,
विद्युत बैटरी तथा प्रयोगशाला मेँ बहुतायत से किया जाता है।
● हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उपयोग क्लोरीन गैस के
निर्माण तथा विरंजक चूर्ण बनाने मेँ किया जाता है।
● सीमेन्ट मेँ चूना, सिलिका, ऐलूमिना, मैग्नीशियम ऑक्साइड तथा फेरिक ऑक्साइड आदि होते हैँ।
● प्लास्टर ऑफ
पेरिस कैल्सियम का अर्द्धहाइड्रेट होता है जो खिलौने, मूर्तियाँ तथा प्लास्ट काम आता है।
●क्रिस्टलीय अपररूपोँ मेँ हीरा, ग्रेफाइट एवं फुलरीन प्रमुख हैँ। हीरा अत्यधिक कठोर, ताप एवं विद्युत का कुचालक होता है। ग्रेफाइट नर्म व चिकना, ताप एवं
विद्युत का सुचालक होता है।
● एल्केनोँ के पॉली क्लोरोफ्लोरो व्युत्पन्नोँ को क्लोरो–फ्लुओरो कार्बन या फ्रीऑन कहते हैँ। फ्रीऑन का उपयोग प्रशीतक के रूप मेँ किया जाता है।
● संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) का उपयोग ईंधन के रूप
मेँ तथा महानगरोँ मेँ चलने वाले वाहनोँ मेँ पेट्रोल तथा डीजल के
विकल्प के रूप मेँ किया जा रहा है।
● प्राकृतिक रबर आइसोप्रीन का बहुलक होता है। प्राकृतिक
रबर को गंधक के साथ गर्म करना वल्कीनीकरण कहलाता है।
● साबुन एवं अपमार्जक निर्माण की क्रियाविधि भिन्न– भिन्न है। अपमार्जक कठोर जल के साथ भी अच्छे परिणाम देते हैँ।
● कीटोँ को मारने या प्रतिकर्षित करने के लिए प्रयुक्त रसायनोँ को कीटनाशी कहते हैँ।
धन्यवाद
Comments