Science Gk knowledge

Science GK~गन्धक के अम्ल का उपयोग डिटर्जेन्ट उद्योगोँ मेँ,
विद्युत बैटरी तथा प्रयोगशाला मेँ बहुतायत से किया जाता है।
● हाइड्रोक्लोरिक अम्ल का उपयोग क्लोरीन गैस के
निर्माण तथा विरंजक चूर्ण बनाने मेँ किया जाता है।
● सीमेन्ट मेँ चूना, सिलिका, ऐलूमिना, मैग्नीशियम ऑक्साइड तथा फेरिक ऑक्साइड आदि होते हैँ।
● प्लास्टर ऑफ
पेरिस कैल्सियम का अर्द्धहाइड्रेट होता है जो खिलौने, मूर्तियाँ तथा प्लास्ट काम आता है।
●क्रिस्टलीय अपररूपोँ मेँ हीरा, ग्रेफाइट एवं फुलरीन प्रमुख हैँ। हीरा अत्यधिक कठोर, ताप एवं विद्युत का कुचालक होता है। ग्रेफाइट नर्म व चिकना, ताप एवं
विद्युत का सुचालक होता है।
● एल्केनोँ के पॉली क्लोरोफ्लोरो व्युत्पन्नोँ को क्लोरो–फ्लुओरो कार्बन या फ्रीऑन कहते हैँ। फ्रीऑन का उपयोग प्रशीतक के रूप मेँ किया जाता है।
● संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) का उपयोग ईंधन के रूप
मेँ तथा महानगरोँ मेँ चलने वाले वाहनोँ मेँ पेट्रोल तथा डीजल के
विकल्प के रूप मेँ किया जा रहा है।
● प्राकृतिक रबर आइसोप्रीन का बहुलक होता है। प्राकृतिक
रबर को गंधक के साथ गर्म करना वल्कीनीकरण कहलाता है।
● साबुन एवं अपमार्जक निर्माण की क्रियाविधि भिन्न– भिन्न है। अपमार्जक कठोर जल के साथ भी अच्छे परिणाम देते हैँ।
● कीटोँ को मारने या प्रतिकर्षित करने के लिए प्रयुक्त रसायनोँ को कीटनाशी कहते हैँ।
धन्यवाद


Comments

Popular posts from this blog

Aaj ka gyaan Railway information.

हरीयाणा का इतिहास।।। (the past of haryana)

SEARCH ITEMS