Latest news 23/11/2015

मुख्य समाचार :-
* पेरिस में हाल के आतंकी हमले के बाद ब्रसल्स में हाई अलर्ट जारी है, बेल्जियम पुलिस ने छापे मार कर 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पेरिस हमले के मुख्य आरोपी सालाह अब्देसलाम का अब भी पता नहीं चला है।
* भारत और मलेशिया के बीच शिष्टमंडल स्तर की वार्ता आज सुबह क्वालालम्पुर में होगी। व्यापार और निवेश तथा रक्षा और सामाजिक क्षेत्रों में सहयोग कार्यसूची में सबसे ऊपर हैं।
* केंद्र ने दिल्ली के विकास और सड़कों से भीड़ कम करने के लिए 3,250 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है।
* केंद्रीय वित्तमंत्री आज सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कामकाज की समीक्षा करेंगे।
* तमिलनाडु और पुदुचेरी के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा जारी है।
* नोवाक जोकोविच लगातार चार बार एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

Aaj ka gyaan Railway information.

हरीयाणा का इतिहास।।। (the past of haryana)

SEARCH ITEMS